अंतरिक्ष के रहस्य जानिए || हमारी कल्पना से दूर है ये बाते...

अंतरिक्ष क्या है??

सरल भाषा मे अंतरिक्ष पृथ्वी से बाहर के आकाश को कह सकते है जिसमे बहुत सारे गृह, तारे, उलकापिंड, होते है ||


अंतरिक्ष का फैलाव कहा तक है?
 
अंतरिक्ष वैसे तो अनंत है लेकिन वैज्ञानिक दृष्टि से देखे तो ये 14 billilon लाइट ईयर तक फैला हुआ है ! जो निरंतर बढ़ता जा रहा है |||

अंतरिक्ष के बारे मे रोचक जानकारी??

1. सबसे पहले हम इस बात से समझते है की हमारी धरती है उसी तरह 8 गृह और है और 1 सूर्य है बहुत सारे चन्द्रमा है ||
ये सब मिलके एक सौरमण्डल बनता है ||

2.  उसी प्रकार ऐसे बहुत सारे सोरमण्डल हमारे ब्रह्माड मे है और ये सभी सोरमण्डल करोड़ो की गणना मे है ||

3. ये सभी सोरमण्डल एक आकाशगंगा को जन्म देते है ||
एक आकाश गंगा बहुत सारे सोरमण्डल का समूह होता है ||

4. जिस प्रकार एक आकाश गंगा इतने सारे सोरमण्डल का समूह है उसी प्रकार इन आकाशगंगा की भी गणना करना मुश्किल है क्यूकी ब्रह्माण्ड मे बहुत सारी आकाशगंगा है 

हमारी आकाशगंगा का परिचय?

हमारी आकाशगंगा का नाम milkyway है ||
और हमारी सबसे नज़दीक की आकाशगंगा का नाम andromeda है|||



अंतरिक्ष मे दिखने वाले तारे??

अंतरिक्ष मे दिखने वाले तारे हमसे बहुत दूर होते है जहा जाना आज के मनुष्य के समझ से परे है |||

हर एक तारा एक सूरज है! और हर सूरज के बहुत सारे गृह है ||

Comments

Post a Comment